सुरक्षा हालात के प्रभावी प्रबंधन और निगरानी क्षमताओं को और विस्तार देने के लिए कोलकाता पुलिस अपने दस्ते में हेलिकॉप्टरों को शामिल करेगी। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह पहल बल को आधुनिक तौर तरीकों से सुसज्जित कर उसे आधुनिक बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है और जल्द ही वह हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल करेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘बल में हेलिकॉप्टरों को शामिल किए जाने से निश्चित रूप से कोलकाता पुलिस को शहर और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ाने में मदद मिलेगी। हेलिकॉप्टर सुरक्षा स्थितियों के प्रभावी प्रबंधन में भी मददगार होंगे।’’
उन्होंने कहा कि पहले चरण में कम से कम दो हेलिकॉप्टरों को खरीदा जाएगा और इनके लिए जल्द ही आॅर्डर दिया जाएगा। बल में पहले ही स्राइपर्स और कमांडो की तैनाती कर दी गई है। कोलकाता पुलिस (केपी) के वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के बीच हाल ही में बल के मुख्यालय में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद रहे कोलकाता पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पहुंच से मुश्किल जगहों पर हेलिकॉप्टर की मदद से बलों की त्वरित तैनाती के फायदों और शहर की पुलिसिंग में कैसे उनका इस्तेमाल हो, इस संबंध में चर्चा की गई।’’