Who is Rao Musharraf Ali Pundir: सहारनपुर के देवबंद में उलेमाओं के फतवे को दरकिनार कर एक मुसलमान शख्स ने शिवमंदिर में जल चढ़ाकर मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव की पूजा की। ये शख्स राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली पुण्डीर हैं। जिन्होंने शिवलिंग पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। उनके इस जलाभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तब से एक लोगों के दिमाग में एक प्रश्न लगातार उठ रहा होगा कि आखिर कौन है राव मुशर्रफ और उन्होंने मुसलमान होते हुए भी भगवान शंकर पर जलाभिषेक क्यों किया?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हो रहे मंत्रोच्चारण को सुनकर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि जलाभिषेक करने वाला शख्स मुस्लिम है। बन्हेड़ा के रहने वाले राव मुशर्रफ से जब एक न्यूज चैनल ने इस जलाभिषेक के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया, ‘हमने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया हम सब पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहे और मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और अपने धर्म का भी सम्मान करने वाला व्यक्ति हूं।’

शिवमंदिर में जलाभिषेक करने की बताई वजह

राव मुशर्रफ अली पुण्डीर ने शिवमंदिर में पूजा करने का मकसद भी बताया, ‘हम चाहते हैं कि देश में भाईचारा और शांति बनी रहे। हमसे पहले हमारे पूर्वज भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया करते थे। अपने पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मैंने भगवान शिव के मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया है और जब भगवान शिव मुझे वाराणसी बुलाएंगे तो मैं ज्ञानवापी में जाकर भी भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करूंगा।’ राव मुशर्रफ का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विवादों में आ गए हैं ऐसे में उनको लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ सकता है।

कई बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब राव मुशर्रफ अली इस तरह के विवादों में आए हों। वो ऐसे कारनामों की वजह से पहले भी उलेमा के निशाने पर रह चुके हैं। कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां भी आईं हैं। इन धमकियों के खिलाफ उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवा रखी है। इसके पहले 10 सितंबर को उन्होंने विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था के करवाए जा रहे सम्मेलन पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।