पूर्व आईपीएस अफसर और बीजेपी नेता किरण बेदी के पति और नागरिक फोरम विद्या मंदिर ट्रस्‍ट के प्रेसिडेंट बृज बेदी का रविवार को गुड़गांव के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे।

सांस लेने और किडनी में समस्‍या की वजह से बृज को बीती 28 जनवरी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह 11 बजे उन्‍होंने अंतिम सांसें लीं। अमृतसर में सोमवार सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। बृज को फोटोग्राफी और लॉन टेनिस का शौक था। उन्‍होंने अमृतसर के खालसा कॉलेज से पढ़ाई की थी। उन्‍होंने 203 में विद्या मंदिर ट्रस्‍ट की स्‍थापना की थी। यह ट्रस्‍ट मकबूलपुरा में स्‍कूल चलाता है। इसके अलावा, कोई कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग भी चलाता है।