केरल के पलक्‍कड़ जिले में चार लोगों ने अल्‍लाह का अपमान करने का आरोप लगाते हुए एक युवा मुस्लिम लेखक की पिटाई कर दी। पी जिमशार कोट्टानाडु में जब बस का इंतजार कर रहे थे उस समय उन पर हमला किया गया। घटना रविवार रात की है। 26 वर्षीय जिमशार ने पदाचॉनटे चित्र प्रदर्शनम (गॉड्स फोटो एग्‍जीबिशन) नाम से शॉर्ट कहानियों की एक किताब लिखी है। यह किताब पांच अगस्‍त को रीलीज होगी। मलयालम में पदाचॉन का मतलब अल्‍लाह(भगवान) होता है।

जिमशार की शिकायत पर पुलिस ने जाफर और तीन अन्‍य अज्ञात लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। उनके अनुसार वह बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक व्‍यक्ति उनके पास आया कहा कि वह लेखक को जानता है। जिमशार ने बताया, ”वह मुझे बस स्टॉप से थोड़ा दूर ले गया और पूछा, ‘क्‍या तुम अल्‍लाह का मजाक उड़ाओगे?’ इसके बाद उसने मेरी छाती पर मारा। तीन अन्‍य लोग भी उसके साथ आ गए और मुझे मारा। स्‍थानीय लोगों ने मुझे अस्‍पताल पहुंचाया।”

VIDEO: जिहादी बनते-बनते बचे शख्‍स से जानिए, पाकिस्‍तान के स्‍कूलों में कैसे तैयार किए जाते हैं आतंकवादी

जिमशार ने बताया कि पदाचॉनटे चित्र प्रदर्शनम का अल्‍लाह से कोई लेना-देना नहीं है। किताब का टाइटल नौ कहानियों में से एक है। पुलिस ने बताया कि वे मामले की जांच मारपीट केस के रूप में कर रहे हैं।

उप राष्ट्रपति की पत्नी सलमा अंसारी बोलीं-अल्‍लाह, गॉड या रब बोलते हैं या नहीं, तो फिर ओम में क्‍या बुराई है?

तस्‍लीमा नसरीन बोलीं- हमलावरों ने अल्‍लाहू अकबर का नारा लगाया, उन्‍हें इस्‍लामी आतंकी कहना चाहिए