केरल में 21 साल की एक महिला के साथ कथित रूप से रेप का मामला सामना आया है। महिला ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि चेरुप्लासेरी स्थित सीपीआई (एम) के ऑफिस में उसके साथ कथित रूप से रेप किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शनिवार को सड़क किनारे एक नवजात बच्चा मिलने के बाद मामला दर्ज किया।

पुलिस ने इस नवजात की मां के बारे में खोजबीन शुरू की। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने एक महिला का पता लगाया जिसने कहा कि यह बच्चा उसका है। उसने कहा कि सीपीआई (एम) ऑफिस में 10 महीने पहले एक कार्यकर्ता द्वारा कथित रूप से रेप के बाद इस बच्चे का जन्म हुआ है।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि यह घटना उस समय हुई थी जब वह पार्टी ऑफिस में अपने कॉलेज की मैगजीन से जुड़ी तैयारी के सिलसिले में गई थी।

एक स्थानीय सीपीआई (एम) नेता ने कहा कि महिला एक एसएफआई एक्टिविस्ट है और उसके परिवार के पार्टी के साथ करीबी संबंध हैं। उसने कहा कि यदि पार्टी कार्यालय में इस तरह की कोई वारदात हुई है तो पार्टी इसकी जांच करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को भी इस मामले में सच्चाई और वैज्ञानिक तरीके से जांच करनी चाहिए। पुलिस अधिकारियों ने अभी आरोपी व्यक्ति के बयान दर्ज नहीं किए हैं। पुलिस ने महिला और नवजात को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

यह घटना सामने आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने सीपीएम पर हमला करते हुए कहा यह दुर्भाग्य की बात है कि सीपीआई(एम) का पार्टी कार्यालय ‘ रेप सेंटर’ बन गया है। मुझे यह कहते हुए खेद है लेकिन यह सच है। चेन्निथला ने आरोप लगाया कि एलडीएफ के शासनकाल में केरल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

एलडीएफ के टिकट पर दुबारा चुनाव लड़ने के दावेदार पलक्कड़ सांसद एमबी राजेश ने मांग की है कि इस मामले में सच्चाई जल्द से जल्द सामने आनी चाहिए। घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीपीआई(एम) कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।