केरल के परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने महिला के साथ कामुक आवाज में बातचीत करने की उनकी कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने कर पेशकश की है। क्लिप में वह एक महिला के साथ फोन पर आपत्तिजनक बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं। एक टीवी चैनल ने महिला और मंत्री की बातचीत का ऑडियो क्लिप ऑन एयर कर दिया था। हालांकि ससीन्द्रन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए इस मामले में जांच कराने की मांग की थी। यह विवादास्पद ऑडियो मंगलम टीवी ने जारी किया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से पांचवीं बार विधायक बने मंत्री ने कोझिकोड में अपने इस्तीफे की घोषणा की। ससीन्द्रन पिछले चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा, “मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। इसको अपराध स्वीकार करना ना समझा जाए। मेरे ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद है। यह सीएम और सरकार के ऊपर है कि वह इस मामले में किसी एजेंसी से जांच कराए। मैं मुख्यमंत्री सले अपील करता हूं कि मुझ पर लगे आरोपों की जांच किया जाए। प्रार्टी और फ्रंट के मूल्यों की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है और इसे निभाने के लिए ही मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।
इससे पहले, राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मीडिया से कहा कि उन्होंने रिपोर्ट को गंभीरता से लिया है, और इसके साथ ही उन्होंने मामले में कार्रवाई करने का वादा किया था। पिछले साल सीपीआई-एम के ताकतवर नेता और उद्योग मंत्री ई.पी जयाराजन ने भाई-भतीजावाद के आरोपों में पद में छोड़ दिया था।
विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने मांग की, ”सीएम को इस केस की हाई लेवल जांच करानी चाहिए। अगर मंत्री पर लगे आरोप साबित हुए तो उन्हें इस्तीफा देना होगा। सच सामने आए, इस मामले ने सबको चौंका दिया है।” हालांकि यह बात सामने नहीं आई है कि मंत्री जिस महिला से फोन पर अश्लील बातें कर रहे थे, वह कौन है? उसने अब तक पुलिस के पास शिकायत क्यों दर्ज नहीं कराई।
Resigned on moral grounds.All charges on me are absolutely baseless: AK Saseendran after his resignation as Kerala Transport Min (File Pic) pic.twitter.com/czOGCrV6Wl
— ANI (@ANI) March 26, 2017