आप विधायक दिनेश मोहनिया को शनिवार को दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर छेड़छाड़ और सेक्‍शुअल हैरेसमेंट का आरोप है। हंगामा उस वक्‍त मच गया जब उन्‍हें एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में संबोधित करने के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया। घटना से नाराज सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि मोदी ने दिल्‍ली में इमरजेंसी लगा दी है।

READ ALSO: महिला से बदसलूकी के आरोप में ‘आप’ विधायक दिनेश मोहनिया गिरफ्तार, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जाकर पुलिस ने पकड़ा 

मोहनिया दिल्‍ली जल बोर्ड के उपाध्‍यक्ष भी हैं। पुलिसवाले उन्‍हें एक तरह से सीट से खींचकर ले गए, जब वे साउथ दिल्‍ली के खानपुर स्‍थ‍ित आवास पर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में संबोधित कर रहे थे। पुलिस ने बयान जारी करके बताया कि मोहनिया को चोट पहुंचाने, छेड़छाड़ करने समेत कई धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल सरकार के दिल्‍ली की सत्‍ता में आने के बाद मोहनिया आठवें आप एमएलए हैं, जिसे दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

READ ALSO: 67 में से 23 विधायक हैं दागी, दिनेश मोहनिया से पहले AAP के ये 7 विधायक भी हो चुके हैं गिरफ्तार