सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) एप एम्पावर पेश किया है। बैंक ने कहा कि यह मोबाइल एप नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया के प्लेटफार्म पर काम करता है।
इससे एकल एप से बैंक ग्राहक भुगतान और संग्रहण कर सकेंगे। बैंक ने कहा कि यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस एप को कल निदेशक मंडल के सम्मेलन में पेश किया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि गैर केनरा बैंक के ग्राहक भी इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वे अन्य बैंकों में अपने खातों को इससे जोड़ सकते हैं और कई तरह की वित्तीय और गैर वित्तीय सेवाआें के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।