Karnataka Assembly Floor Test: कर्नाटक में जहां एक तरफ मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बचाने की कवायद जारी है तो दूसरी एक नया बयान सामने आ गया है। कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस के संकट मोचक कहे जाने वाले दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ने रविवार (21 जुलाई) को ऐसे संकेत दे दिए कि गठबंधन के अंदर ही हलचल मच गई।

खुद को बताया जेडीएस की CM च्वॉइसः न्यूज-18 की रिपोर्ट के मुताबिक शिवकुमार ने कहा, ‘जेडीएस गठबंधन के लिए त्याग करने के लिए तैयार है। वे मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्दारमैया, जी परमेश्वर या मुझे देखना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को यह जानकारी दे दी है। अब फैसला कांग्रेस को लेना है।’ हालांकि शिवकुमार के इस बयान को कांग्रेस के कर्नाटक अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो सोमवार को होने वाले बहुमत परीक्षण के लिए तैयार हैं।

राव ने कहा, ‘हम विश्वास प्रस्ताव के लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ जा रहे हैं। हम अपनी जीत और बीजेपी का पर्दाफाश करने के प्रति आश्वस्त हैं। कांग्रेसी नेता को मुख्यमंत्री बनाने जैसा कोई प्रस्ताव फिलहाल सामने नहीं आया है।’ बता दें कि अब तक गठबंधन के 15 विधायकों के इस्तीफे के चलते सरकार संकट में आ गई है। इनमें से 12 कांग्रेस और तीन विधायक जेडीएस के हैं। इसी तरह निर्दलीय विधायकों आर शंकर और एच नागेश ने भी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है।

National Hindi News, 22 July 2019 LIVE Updates: दिनभर की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

फिलहाल ये है कर्नाटक का अंकगणितः गठबंधन के पास कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37 और बीएसपी का एक मिलाकर 117 विधायक हैं। इनके अलावा एक मनोनीत विधायक और स्पीकर हैं। दूसरी तरफ दो निर्दलीयों के समर्थन के साथ बीजेपी के पास 107 विधायक हैं। एक कांग्रेस विधायक पहले ही रेस से बाहर हैं, ऐसे में यदि 224 निर्वाचित विधायकों वाले कर्नाटक में इस्तीफे स्वीकार होते हैं तो गठबंधन के पास संख्याबल 101 ही रह जाएगा। उस स्थिति में सरकार अल्पमत में आ जाएगी।

Bihar News Today, 22 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें