कानपुर के रसूलाबाद में शनिवार को शादी वाले परिवार में एक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतक की बहन की दो दिन बाद ही शादी होनी थी, हादसे के चलते खुशियों वाले घर में मातम पसर गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दोनों की मौत हुई है। दोनों चचेरे भाई अपनी बहन की शादी के लिए गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मृतकों के नाम देवेंद्र और उमेश बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना जैसे परिवार तक पहुंची तो कोहराम मच गया। मृतक की बहन शव से लिपटकर कर रोती रही। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूल रुप से कन्नौज के मधेपुर सिमरिया गांव में रहने वाले ज्ञान सिंह राजपूत की बेटी डॉली की शादी 12 मार्च को थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। इसी बीच डॉली का भाई देवेंद्र अपने चाचा ओमप्रकाश के घर कानपुर के रसूलाबाद गया था।

शादी के घर में पसरा मातम

वहां से वह चचेरे भाई देवेंद्र के साथ बाइक से गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था, उसी वक्त विसधन गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। काफी देर तक दोनों सड़क पर ही पड़े रहे। जब ग्रामीणों की नजर दोनों युवकों पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएससी भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉली की शादी का कार्ड (सोर्सः स्थानीय)

मृतक देवेंद्र के पिता ने बताया, ‘हमें पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी जब हम मौके पर पहुंचे तो दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया था। पूरा परिवार बेटी की शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। देवेंद्र हमारा इकलौता बेटा था शादी की तैयारियों की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। इस सड़क हादसे में हमारे पारिवारिक बच्चे उमेश की भी मौत हुई है। पूरा परिवार टूट गया अब तो हमारे जीने का कोई सहारा भी नहीं रहा। दो दिन बाद बेटी की बारात आनी थी पूरी खुशियां बर्बाद हो गईं हम पूरी तरह से बर्बाद हो गए। बेटा गैस सिलेंडर लेने के लिए आया हुआ था। घर पर मंडप का कार्यक्रम था लेकिन यहां पर कुछ और ही हो गया।

 

वहीं डॉली अपने भाई का शव देखकर रोती रही, इस दौरान वह कई बार बेहोश हो गई। भाई का शव देखकर बोली, ‘अब मेरी डोली कौन विदा करेगा? मैं किसे राखी बांधूंगी, अब तो मेरा कोई नहीं बचा।’ रसूलाबाद इंस्पेक्टर ललित कुमार के मुताबिक रसूलाबाद थाना क्षेत्र के छुईया नाले के पास विसधन रोड पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हुई है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।