उत्तर प्रदेश के कन्नौज में युवकों ने नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश की थी और नाकाम रहने पर उसे जलाने का प्रयास किया। गंभीर हालत में किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटनाक्रम के संबंध में पुलिस ने पांच दिनों तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद जब लड़की की मां ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, तब जाकर एफआईआर दर्ज हो पाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पतालः घटना कन्नौज के थाना गुरसहायगंज क्षेत्र की है। यहां एक गांव में दुष्कर्म में नाकाम वहशियों ने किशोरी को जिंदा जलाने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने आग बुझाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार (2 मई) को पीड़िता की मां ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। फिर पीड़िता के होश में आने के बाद एसपी ने उसकी बात सुनी और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस के मुकदमा दर्ज न करने की बात को लेकर महिला का कहना है कि आरोपी पक्ष समझौते का दबाव बना रहा था।
National Hindi News, 03 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
क्या था पूरा मामलाः 14 वर्षीय किशोरी 28 अप्रैल को घर से बाहर किसी काम से गई थी। देर शाम लौटते समय गांव के ही दो युवकों सद्दाम और तहसीन ने उसे दबोच लिया और दुष्कर्म की कोशिश की। किशोरी की चीख-पुकार से भड़के युवकों ने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी और धमकी देकर भाग गए। चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।