हरियाणा के रोहतक में दिन दहाड़े एक कबड्डी प्लेयर की हत्या करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई।
मारे गए एथलीट का नाम सुखविंदर नरवाल है। वारदात रोहतक के रिठाल गांव में हुई। मंगलवार को वह प्रैक्टिस के बाद फोन पर बातचीत करते हुए घर वापस लौट रहा था। सामने से दो युवक स्कूटी पर सवार होकर आए। एक युवक ने उनके सीने पर गोली मारी, जिसके बाद वो गिर गया। इसके बाद, दोनों युवकों ने स्कूटी से उतरकर उसके सिर मे कई गोलियां मारी। इसके बाद, हत्यारे मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर गांववाले मौके पर पहुंचे। गांववालों ने ही पुलिसवालों को सूचना दी।
हत्या करने वाले युवकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। हत्या की वजह का भी अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि तीन महीने पहले भी दीपक कुमार नाम के एक अन्य कबड्डी प्लेयर की रोहतक के ही एक सुनसान इलाके में मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वीडियो देखें
WATCH: Kabaddi player shot dead in Rohtak (Haryana) yesterday, police registers case (Source: Unverified)https://t.co/baN3PtySQn
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016