झारखंड के लोहरदगा में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने मुस्लिम लड़की से विवाह करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया। बाइस वर्षीय युवक ने बताया कि उसने शपथ पत्र दायर कर आधिकारिक तौर पर मुस्लिम धर्म अपना लिया। हालांकि युवक द्वारा धर्म बदलने की घोषणा के बाद हिसरी गांव में सामाजिक बैठक बुलाई गई।

बैठक में कहा गया कि दूसरा धर्म अपनाने वाले युवक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए वह ऐसी बातें कह रहा है। हालांकि युवक ने दावा कि उसने खुद की मर्जी धर्म परिवर्तन किया। उसने कहा कि वह इस्लाम धर्म अपनाकर मुस्लिम लड़की से विवाह करना चाहता है।

एक हिंदी न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक घटना बगड़ू थाना क्षेत्र के उपर सिहरी की है, जहां युवक के धर्म परिवर्तन को लेकर सामाजिक बैठक आयोजित की गई और युवक से उसका पक्ष जानने के लिए बातचीत की गई। खबर है कि धर्म परिवर्तन पर युवक की मां ने सख्त एतराज जताते हुए कहा कि अगर वह अपने धर्म में वापस नहीं लौटा तो संपत्ति से पूरी तरह बेदखल कर दिया जाएगा।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि कुछ लोग घटनाक्रम को सामाजिक बदलाव के रूप में देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि युवक के ऐसा करने से समाज में धर्म के बंधन टूटेंगे।