नए साल के पहले दिन सोमवार को झारखंड के देवघर स्थित तीर्थ स्थल द्वादश बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोग साल की शुरुआत इष्ट भगवान शिव की आराधना से किए। प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। मंदिर को फूलों से सजाया गया था। प्रशासन ने एक लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान जताया है। मंदिर में भोर से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। देवघर के उपायुक्त विशाल सागर खुद मंदिर में रहकर व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई थी। महिला पुलिस विशेष तौर पर महिला भक्तों के लिए तैनात की गई थी। बिहार के यजमान नए साल के पहले दिन बाबा का आशीष लेने आते है। यह परंपरा सी बन गई है।
उधर भागलपुर के विक्रमशिला में नए साल के पहले दिन पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान शराब की मांग भी बढ़ गई और ब्लैकमार्केटिंग भी खूब हुई। हालांकि झारखंड बिहार की सीमा पर सख्ती है, लेकिन तस्करी के जरिए रोजाना हजारों लीटर शराब पहुंच रही है।
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर नया साल मनाया। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव से सभी के लिए खुशी और समृद्धि की प्रार्थना की। गोरखनाथ मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान, गोरक्षपीठ के प्रमुख आदित्यनाथ ने मंदिर में ‘रुद्राभिषेक’ किया। इसके बाद ‘हवन’ और ‘आरती’ हुई।
बयान में कहा गया है कि अनुष्ठान के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य, खुशी, समृद्धि और शांतिपूर्ण जीवन की कामना की। आदित्यनाथ ने मंदिर में बच्चों से भी बातचीत की। उन्होंने उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और कामना की कि उन्हें जीवन में सफलता मिले। मुख्यमंत्री के साथ एक बच्चे ने अपना जन्मदिन भी मनाया।