हरियाणा के झज्जर में एक कॉलेज में कश्मीर छात्र को कथित तौर पर ‘आतंकी’ कहे जाने के बाद विवाद पैदा हो गया। विवाद ने बाद में हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य को मामूली चोटें लगी हैं। घटना झज्जर के कबलाना इलाके में स्थित गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की है। विवाद मंगलवार रात 9 बजे हुआ। इस कॉलेज में प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत करीब 70 कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं। उनका आरोप है कि कॉलेज सुरक्षाकर्मियों ने भी उनके साथ मारपीट की। दूसरी तरफ के छात्रों का कहना है कि एक कश्मीरी छात्र ने कॉलेज कर्मचारी को थप्पड़ मारा, जिसके बाद यह विवाद पैदा हुआ।

इस पूरे विवाद का चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक छात्र ने बताया, ‘सुरक्षागार्ड विवाद को खत्म करने के लिए आगे आया था। उसके पिता जो कि कॉलेज में स्कूल ड्राइवर ने भी विवाद खत्म करने की कोशिश की थी। लेकिन एक कश्मीरी छात्र ने उसके पिता को थप्पड़ मारा, जिसके बाद गार्ड भी गुस्से में हो गया।’ इसे आंतरिक झगड़ा बताते हुए झज्जर पुलिस के पीआरओ चमन लाल ने बताया, ‘हम लोग वहां मामले को शांति से निपटाने के लिए गए थे। यह आंतरिक रूप से सुलझा लिया गया।’ कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक छात्र मुजाहिद गाजी को चेहरे पर कट लगा है, जिसके बाद उन्हें कुछ टांके लगाए गए।

Read Also: दक्षिण कश्मीर के कोईमोह में कर्फ्यू, लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लागू

बुधवार सुबह कश्मीरी छात्रों ने कैम्पस में सुबह आठ बजे से 3 बजे प्रदर्शन और भूख हड़ताल की। उनकी मांग थी कि उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने वाले छात्रों को कॉलेज से निकाला जाए और जुर्माना लगाया जाए। छात्रों ने साथ ही उस गार्ड को भी कॉलेज से हटाने की मांग की, जिसने कथित तौर पर उनके बाद मारपीट की। जब कॉलेज के डायरेक्टर ने उन छात्रों को उनकी मांग पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तो छात्रों ने भूख हड़ताल खत्म की। कश्मीर से एक छात्र कैसर बशीर ने बताया, ‘हमें अक्सर आतंकी और ऐसी ही बातें बोली जाती हैं, लेकिन विवाद कभी इतना बड़ा नहीं हुआ।’