कर्नाटक के मांडया जिले में जनता दल (सेक्युलर) के एमएलए के सी नारायणा ने एक एक्सीक्यूटिव इंजीनियर के साथ बदसुलूकी की। यह इंजीनियर हेमावती सिंचाई खण्ड के सिंचाई विभाग में कार्यरत है। के सी नारायण इंजीनियर से यह मांग कर रहे थे नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाए। घटना उस वक्त हुई जब एमएलए के सी नारायण और सिंचाई विभाग के इंजीनियर के बीच बातचीत चल रही थी। बात करते करते के सी नारायणा अपना आपा खो बैठे। पहले तो उन्होंने टेबल पर रखे कागजों को उठाकर हवा में फेंक दिया। इससे भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। फिर उन्होंने इंजीनियर की कॉलर पकड़ ली और उसे ऑफिस से बाहर घसीटने की कोशिश करने लगे। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की। इसके बाद भी जब एमएलए का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वे फिर इंजीनियर को पकड़ने के लिए दौड़े पर बाकी लोगों ने मिलकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद नारायण ने इंजीनियर को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह उसके ऑफिस में आग लगा देंगे। एमएलए की शिकायत है नहरों में सिंचाई के लिए पानी नहीं छोड़ा जा रहा है और उनकी मांग है कि नहरों में पानी छोड़ा जाए।
Read Also: चुनाव से पहले मायावती का शक्ति प्रदर्शन, बोलीं- यूपी में गुंडाराज, मोदी ने पूरे नहीं किए कोई वादे
