उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जनसठ क्षेत्र में गंग नहर पर बने पुराने जर्जर पुल को तोड़ रही जेसीबी पुल समेत नहर में जा गिरी। हादसे में जेसीबी का ड्राइवर बाल-बाल बच गया। ड्राइवर पुल के एक हिस्से पर जेसीबी लगाकर दूसरे हिस्से को तोड़ रहा था। जैसे ही पुल का एक भाग ध्वस्त होकर नहर में समाया, पानी में मलबे के समाने तथा कंपन होने से पुल का दूसरा भाग भी ध्वस्त हो गया। पुल करीब सौ साल पुराना था और काफी कमजोर हो गया था। इसके चलते बगल में एक नया पुल बन जाने से यह 2021 से ही आवागमन के लिए बंद था।
हादसे के समय आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जेसीबी का ड्राइवर राकेश यादव पुत्र वीरेन्द्र बिहार के सारण जिले के थाना मांडी के डुगरी का रहने वाला है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जेसीबी के गंग नहर में पलटते हुए साफ देखा जा सकता है। नहर के किनारे पानीपत-खटीमा राजमार्ग को इन दिनों चौड़ा किया जा रहा है। वहां एक नया पुल और राजमार्ग बनाया जा रहा है। इसकी वजह से इस पुराने पुल को तोड़ना जरूरी हो गया था।
