तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक की महासचिव जे. जयललिता बुधवार (24 फरवरी) को 68 साल की हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनके जन्मदिवस पर बधाई दी है। एक अधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी ने जयललिता को फोन पर मुबारकबाद दी और जयललिता ने प्रधानमंत्री की बधाई के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जयललिता जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें एक लंबी आयु और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।’’ राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ ‘अम्मा’ का जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर विधायक एमके अशोक द्वारा मंगलवार (23 फरवरी) को आयोजित समारोह में जयललिता के प्रशंसकों ने अपने हाथ पर  अन्नाद्रमुक सुप्रीमो का चित्र  से जुड़े टैटू बनवाए।

कल्याणकारी आयोजनों के साथ-साथ विशेष प्रार्थनाएं तो की ही गईं, साथ ही साथ अन्नाद्रमुक के संस्थापक एम जी रामचंद्रण और जयललिता अभिनीत फिल्मों के गाने भी बजाए गए। ये दोनों ही बीते दौर के स्टार रहे हैं। इस अवसर पर हिंदू रिलीजियस एंड चेरिटेबल एनडोउमेंट्स डिपार्टमेंट ने राज्य भर के 6,868 मंदिरों में एक बड़ा पौधारोपण अभियान चलाया। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।