तमिलनाडु में रविवार (15 मई) को हुई वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री जयललिता की पार्टी AIADMK और उनकी विरोधी पार्टी DMK दोनों को ही जीत का भरोसा है। एक तरफ जयललिता के समर्थक जश्न की तैयारियों में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ DMK के नेता एमके स्टालिन के चाहने वाले उनकी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुट गए हैं।
तमिलनाडु चुनाव के लाइव नतीजे जानने के लिए क्लिक करें
वोटिंग के बाद जयललिता को उनके दो करीबी सहयोगियों का जश्न में शामिल होने का न्योता आया। जिसमें से एक उनकी पूर्व मुख्य सचिव शीला बालकृष्णन की तरफ से है, वहीं दूसरा उनके प्रमुख सचिव के.एन वेंटेकरमन की तरफ से। इसमें शीला ने उन्हें अपने बेटे की शादी का न्योता दिया है तो वेंटेकरमन ने अपने पोते के पहले जन्मदिन का। जयललिता ने दोनों ही लोगों से पार्टी में पहुंचने का वादा करते हुए बड़े ही भरोसे के साथ कहा है कि तबतक उनका शपथग्रहण समारोह भी हो चुका होगा।
Read Also: Assam election: तरुण गोगोई को है जीत का भरोसा, बोले- ब्लड प्रेशर की गोलियों की नहीं पड़ रही जरूरत
जयललिता के समर्थकों को भी उनकी जीत का भरोसा है। उनके चाहने वाले पूरा दिन उनके घर पर जमावड़ा लगाए रहते हैं। वहां के एक एस्ट्रोलॉजर, सारावनन ने भी भविष्यवाणी की है कि जयललिता इस चुनाव में जीत हासिल करेंगी।
वहीं, दूसरी तरफ DMK के चुनावी चेहरा रहे एम.के. स्टालिन के समर्थकों को भी जीत का पूरा भरोसा है। उनके समर्थक इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि जीत के बाद शपथ समारोह वहां के नेहरू स्टेडियम में करें या फिर, अन्ना सलाए के एक ऑडिटोरियम में।