सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में कल बीएसएफ एवं सेना के संयुक्त शिविर पर हमला करने वाले आतंकवादियों की उरी की तरह का हमला करने की योजना थी और उन्होंने उनकी योजना विफल करने के लिए जवानों को बधाई दी।
बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अरूण कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित ही उनकी ऐसी योजना थी। कैंप में बंकर के सामने एक घेरा है। वहां तार काटने वाले, जीपीएस और कंपास जैसे उपकरण बरामद हुए हैं, इस तरह वे बाड़ काटना चाहते थे और निश्चित ही उनकी उरी जैसा हमला करने की योजना थी। ’ दरअसल, उनसे पूछा गया था कि क्या आतंकवादी 18 सितंबर के उरी हमले जैसा हमला करना चाहते थे। वह एक बीएसफ जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। यह जवान कल रात बारामूला में हमले में शहीद हो गया था।कुमार ने कहा, ‘‘हमारे जवानों ने आतंकवादियों को शिविर के अंदर घुसने से रोकने के लिए अपना जीवन कुर्बान किया। उन्होंने श्रेष्ठ कार्य किया है।’’
BSF ने किया खुलासाः 2 अक्टूबर को बारामूला में उरी जैसा हमला करना चाहते थे आतंकी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में कल बीएसएफ एवं सेना के संयुक्त शिविर पर हमला करने वाले आतंकवादियों की उरी की तरह का हमला करने की योजना थी
Written by एजंसी
श्रीनगर

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 04-10-2016 at 10:09 IST