जाट आंदोलन के बीच इंटरनेट पर डेढ़ मिनट की एक ऑडियो क्लिप सामने आई है जिसमें कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र और खाप नेता कैप्टन मान सिंह के बीच हिंसा भड़काने को लेकर की गयी बातचीत सुनी जा सकती है। क्लिप सामने आने के बाद राज्य की भाजपा सरकार ने कहा कि वह मामले में जांच का आदेश देगी। प्रोफेसर वीरेंद्र ने स्वीकार किया कि क्लिप में उनकी आवाज है लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि बातचीत के साथ छेड़छाड़ की गयी है।
उन्होंने कहा कि वह खाप नेता कैप्टन मान सिंह से फोन पर बात कर रहे थे, लेकिन मैंने कहीं भी जाटों या किसी को भी भड़काने के बारे में बात नहीं की। इसके अलावा यह बातचीत पुरानी है। मौजूदा अशांति शुरू होने से काफी पहले की।’’ वीरेंद्र ने दावा किया, ‘‘मैं तो कैप्टन से कह रहा था कि शांति बाधित नहीं होनी चाहिए। मैंने किसी को उकसाने के बारे में बात कब की? क्लिप से छेड़छाड़ की गयी है।’’
बातचीत:
हैलो-
कप्तान जी
हां जी
हां एक बार प्रो. विरेंद्र जी बात करेंगे आप से
हे…सर
प्रो. विरेंद्र जी बात करेंगे
हां..सर करा दो
प्रो. विरेंद्र – हां…कप्तान साहब नमस्कार
कैप्टन मान सिंह – गुड इवनिंग सर गुड इवनिंग
प्रो. विरेंद्र – कैसे हो
कैप्टन मान सिंह – बहुत फाइन
प्रो. विरेंद्र – कप्तान साहब ये अपने जाटों का तो बहुत अच्छा चल रहा देशवाली बेल्ट में..इनको कहो..इनसो के लड़को को और इनको इनेलो वालों की तुम समर्थन का तो ड्रामा करते हो…और सिरसा में एक गांव में कीड़ी भी नहीं रोक रखी तुमने…
कैप्टन मान सिंह – हां… कहता हूं जी…
प्रो. विरेंद्र – हुड्डा साहब ने दिया तो आर्थिक मांगों थे…इब न्यूं कहो हो …वो ए है जो हुड्डा नै दे रख्या था
वो तो नहीं…वो तो क्या कहेंगे…कह ही रहे हैं…
ये कहो के भई तो तुम हमारे हमारे स्वाद क्यूं ले रहे हो..तुम अपने इलाके में क्यूं नहीं कर रहे
कैप्टन मान सिंह – अभी करवाता हूं जी
प्रो. विरेंद्र – सिरसा साइड में नहीं हो रहया ना कुछ
कैप्टन मान सिंह – हां सिरसा में तो नहीं हो रहा नै…
प्रो. विरेंद्र – सिरसा में ए तो करवाओ भाई
कैप्टन मान सिंह – ठीक है सर अभी…
प्रो. विरेंद्र – ठीक है भाई कप्तान साहब
कैप्टन मान सिंह – सर अभी कहां से बोल रहे हो आप…
Read Also: जाट आंदोलन: ऑडियो क्लिप में फंसे हुड्डा के करीबी, हिंसा भड़काने का आरोप, सरकार करेगी जांच