अज्ञात बदमाशों ने दक्षिण कश्मीर के देवसर इलाके में आज तड़के त्रिपुरसुंदरी मंदिर की सलाखें काट दी और तिजोरी तथा अन्य कीमती सामान लेकर भाग गए।  पुलिस को भेजी एक शिकायत में देवसर निवासी शादी लाल धर ने कहा है, ‘‘हम पूजा अर्चना करने सुबह मंदिर गए और पाया कि गर्भगृह के चारों ओर की सलाखें काटी हुई हैं। तिजोरी और अन्य कीमती सामन भी गायब हैं।’’
धर ने कुछ सामानों के नुकसान पहुंंचने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘उन्होंने गैस कटर और स्टील के ब्लेड का इस्तेमाल किया।’’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक विशेषज्ञ और एक पुलिस टीम भेजी गई है। वहीं, माता त्रिपुर सुंदरी प्रबंधक समिति के अध्यक्ष तेज धर ने कहा, ‘‘कुलगाम जिले की पुलिस मंदिर की सुरक्षा करने में नाकाम रही। हम मंदिर की सुरक्षा की मांग करते हैं।’’