जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पत्नी पायल अब्दुल्ला ने अपने और बच्चों के लिए 15 लाख रुपए प्रतिमाह की मांग की है। पायल ने एक सिटी कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसमें कहा गया है कि उन्हें और उनके बच्चों को बेघर छोड़ दिया गया है। आपको बता दें कि पायल लुटियन दिल्ली में अकबर रोड पर सरकारी बंगले में रहती थी। एक महीने पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने पायल को बंगला खाली करने का आदेश दिया था। जिसके बाद पायल ने बच्चों समेत बंगला खाली कर दिया था। पायल ने अपनी याचिका में उमर अब्दुल्ला से दस लाख रुपए प्रतिमाह अपने और बच्चों के रखरखाव के लिए मांगे है जबकि पांच लाख नए आवास के खर्चे के तौर पर मांगे हैं।
पायल ने कहा कि उन्हें और उनके बच्चों को Z और Z+ सिक्योरिटी मिली है पर घर छिन जाने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर नए खतरे पैदा हो गए हैं। याचिका में कहा गया है कि ‘पायल और उनके बच्चे खानाबदोश जिंदगी जी रहे हैं। रहने के लिए दोस्तों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं। जाविका के लिए पायल अपने उम्रदराज माता-पिता पर निर्भर हैं।’ पायल के वकील जयंत के सूद ने कहा कि फैमिली कोर्ट जज अरुण कुमार ने उमर अब्दुल्ला को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी। पायल का यह भी दावा है कि उमर ने उन्हें प्रताड़ित कर उनका शोषण किया है और उनकी सार्वजनिक छवि को क्षति पहुंचाई है। जिसके एवज में पायल ने हर्जाने की मांग की है।
Read Also: कश्मीर में बकरीद की चमक रही फीकी, बाज़ार से ग़ायब रही रौनक
पायल ने उमर की ओर से दी गई तलाक की अर्जी पर बोलते हुए कहा कि उमर की तरफ से तलाक की मांग के पीछे दिए गए कारण भी बेबुनियाद हैं और इसकी वजह से वह भारी मानसिक तनाव से गुजरी हैं। पायल ने आगे कहा कि ” मैने इस शादी को बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश की है और अलग होने की मेरी कभी तमन्ना नहीं रही।” पायल और उमर की शादी 8 सितंबर 1994 में हुई थी।

