कश्मीर घाटी के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। वहां की स्थिति का गवाह अखबार का खबरों वाला पेज ही नहीं बल्कि ऐड वाला पेज भी है। पिछले कुछ दिनों से वहां के अखबार में सारे कार्यक्रम कैंसल होने के ऐड दिए जा रहा है। सारे अखबार ऐसे ऐड से भरे पड़े हैं। देखिए फोटो-
Read Also: केंद्र को कश्मीर में सैनिक नहीं डॉक्टर भेजने चाहिए
दरअसल रमजान और ईद के बाद का सीजन शादियों और शुभ काम के लिए अच्छा माना जाता है। ऐसे में हालात बिगड़ने से पहले सब ने कार्यक्रम रख तो लिए लेकिन अब उन्हें रद्द करना पड़ रहा है।
Read Also: बुरहान की मौत से ‘सदमे’ में पाक
PTI से बातचीत के दौरान कश्मीर में रहने वाले तनवीर अहमद ने वहां के हालात बताए थे। तनवीर ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए एक बड़ा कार्यक्रम करने के बारे में सोचा था, लेकिन बुरहान वानी की मौत के बाद हालात बिगड़ गए। वहां अबतक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।
