कश्मीर में शनिवार को कर्फ्यू के बावजूद मुस्लिम एक कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार करने के लिए इकट्ठे हुए। श्रीनगर के महाराजगंज इलाके के शेख मोहल्ले के लोगों ने दीपक मल्होत्रा की मां के अंतिम संस्कार में मदद की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक मल्होत्रा की मां का शनिवार को निधन हो गया था।
कश्मीर की ‘आवाज’ दबाने की कोशिश ! एडिटर्स हुए एक, बोले- अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे
पुलिस के अनुसार, ”स्थानीय मुसलमान पार्थिव देह को श्मशान तक लेकर गए।” दीपक मल्होत्रा का परिवार कश्मीर में ही रह रहा है। 1990 में उग्रवाद के उदय के बाद कश्मीरी पंडित बड़ी संख्या में घाटी छोड़ गए। लेकिन दीपक मल्होत्रा का परिवार वहीं रहा।
कश्मीर के IAS टॉपर फैजल मीडिया चैनल्स पर भड़के, कहा- TRP के लिए घाटी को जलाना चाहते हैं

बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से श्रीनगर के पुराने शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है। कर्फ्यू को लगभग आठ दिन हो चुके हैं। इस दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन में 41 लोगों की मौत हो चुकी है।