कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकी हमले की खबर है। बुधवार (17 अगस्त) की सुबह हुए इस हमले में आर्मी के दो जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इसके साथ ही अन्य तीन सुरक्षा जवानों के भी जख्मी होने की खबर है। मिला जानकारी के मुताबिक, हमला बारामुला में 2:30 पर हुआ। उस वक्त आर्मी का काफिला जा रहा था। आतंकियों ने काफिले पर ही अचानक से हमला किया था। अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को खोजना शुरू कर दिया गया है। वे आतंकी हमला करने के फौरन बाद भागकर कहीं छिप गए थे।
अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘एक पुलिसवाला और सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने जा रहे काफिले पर हमला किया था। कुछ पुलिसवाले भी जख्मी हैं।’

