जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबुबा मुफ्ती शुक्रवार को श्रीनगर में ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान कश्मीर पर चर्चा करते हुए रो पड़ीं। बैठक में मौजूद नेताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ” मैं आप सभी से निवेदन करती हूं, अपने अच्छे अधिकारियों का इस्तेमाल करें। हमें हर हाल में हालात सुधारने होंगे। हमें बात करनी चाहिए, रास्ते खुलवाने की कोशिश करनी चाहिए, पाकिस्तान से बात करनी चाहिए , भारत सरकार से भी कई दूसरे मुद्दों पर बात करनी होगी” मुख्य विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस पार्टी का बहिष्कार किया था। करीब पांच घंटे चली इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री दक्षिण कश्मीर अनंतनाग का दौरा करके आईं थी।

हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मौत के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई हिंसक झड़पों का यह ही केंद्र था। पिछले दो हफ्तों से चल रहे इस विवाद में अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है वहीं 2000 से ज्यादा लोग घायल हैं। संघर्ष के शुरू होने के बाद से मुख्यमंत्री मुफ्ती का यह पहला सार्वजनिक दौरा था। दौरे पर सीएम ने आम लोगों से बात की। युवा और बच्चों से उनका हाल जाना। सुरक्षा बलों के पैलेट गन के कारण अपनी आंखों की रोशनी खो चुके लोगों से भी मुख्यमंत्री ने बात की।  शुक्रवार को होने वाली नमाज के दौरान भीड़ जुटने और इसके मद्देनजर कानून-व्यवस्था को खतरा होने की आशंका के चलते घाटी के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है।  पिछले दिनों झड़पों में घायल हुए एक युवक की मौत के साथ मरने वालों की संख्या आज 44 तक पहुंच गयी ।