जम्मू कश्मीर में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है। अबतक 34 लोग मारे जा चुके हैं और 400 से ज्यादा घायल हैं। ऐसा ही कुछ हाल कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के घर के वहां बिजबेहरा का है। बिजबेहरा अनंतनाग जिले में आता है। इस जिले से महबूबा सांसद हैं, उन्होंने हाल में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है। उनका घर भी वहीं है।
बिजबेहरा में हालात 22 साल के लड़के आमिर नजीर लट्टू के मारे जाने के बाद बिगड़े हैं। आमिर को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त गोली लगी थी और फिर उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। बिजबेहरा के लोग इसपर काफी गुस्सा हैं। वे आमिर की बॉडी को लेकर महबूबा के घर भी पहुंच गए थे। वहां पर महबूबा के खिलाफ काफी नारेबाजी हुई थी।
Read also: कश्मीर के बारे में ‘सच्चाई’ समझने की जरूरत
लोग महबूबा से इतना गुस्सा हैं कि उनके एक रिश्तेदार जो इमाम हैं उन्हें आमिर के अंतिम संस्कार की रस्मों को भी नहीं करने दिया गया। लोग कह रहे हैं कि जिस महबूबा ने मिलिटेंट और विरोध कर रहे लोगों के घर जाकर अपनी राजनीति चमकाई वह अब उनके घर जा ही नहीं सकतीं।
Read also: कश्मीर पर मीडिया कवरेज को लेकर ‘अप्रसन्न’ हैं पीएम मोदी, कहा- वानी को बनाया गया ‘हीरो’
पीडीपी भी चिंता में: बिजबेहरा से पीडीपी विधायक भी वहां के लोगों का गुस्सा देखकर परेशान हैं। उन्होंने कहा, ‘ये लोग वही हैं जिन्होंने लगातार तीन बार हमें जिताया है। पीडीपी कभी भी बिजबेहरा में नहीं हारी। अब यही लोग हमारे खिलाफ हैं। हम लोगों पर कोई जवाब नहीं है।’
वहीं, इस मामले में जब महबूबा ने लोगों से शांत रहने की अपील की तो उनकी बात सुनने के लिए बेहद लोग तैयार हुए।

