जम्‍मू कश्‍मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में चार लोग मारे गए हैं। झड़प में 15 अन्‍य के घायल होने की खबर भी है। कश्‍मीर में हिंसा में मरने वालों की संख्‍या 64 हो गई है। बडगाम और अरिपंठन में युवकों के एक समूह ने सीआरपीएफ के वाहन पर पत्‍थर फेंके। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को हटाने के लिए गोलीबारी की, जिसमें चार लोग मारे गए। इससे पहले सोमवार को 15 अगस्‍त पर श्रीनगर के नौहट्टा चौक में आतंकी हमला हुआ। इसमें सीआरपीएफ का एक अफसर शहीद हो गया था। पिछले महीने हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में तनाव का माहौल है। वहां पर कर्फ्यू लगा हुआ है। घाटी के श्रीनगर और अनंतनाग जिले में पूरी तरह से कर्फ्य है जबकि बाकी जगहों पर कुछ प्रतिबंधों के साथ ढील दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि अलगाववादी नेताओं को धरना देने से रोकने के लिए कर्फ्यू जारी रखा गया है।

स्‍कूल, कॉलेज और निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहे जबकि सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट भी सड़कों से नदारद रहा। सरकारी दफ्तरों में भी उपस्थिति कम रही। इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं भी बंद हैं। इसी बीच मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में कश्‍मीर मसले पर बैठक हुई। इसमें राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, गृह सचिव, आईबी के निदेशक भी मौजूद रहे।