कश्मीर में एक लेक्चरर के मारे जाने के बाद हालात बिगड़ गए हैं। लोगों का आरोप है कि आर्मी के लोगों ने उसे मारा है। यह लेक्चरर उन लोगों में से है जिन्हें आर्मी ने बुधवार (17 अगस्त) को हिरासत में लिया था। इस मामले पर जम्मू कश्मीर की सरकार ने आर्मी के कुछ लोगों पर केस भी दर्ज कर लिया है। वहीं, हंगामा होने के बाद गुरुवार (18 अगस्त) को आर्मी की तरफ से खेद भी जताया गया है। इसके साथ ही आर्मी ने भी जांच करवाने के आदेश दे दिए हैं। यह मामला पुलवामा जिले की खेरू जगह का है। इसके साथ ही एक दूसरी घटना में आर्मी ने एक एंबुलेंस पर पेलेट गन से हमला किया। उस एंबुलेस में एक मरीज भी था। हमले में गुलाम मोहम्मद सोफी जो बस का ड्राइवर था वह जख्मी हो गया है।

जिस लेक्चरर को मारा गया है उसका नाम शब्बीर है। उसे सेना बुधवार को लेकर गई थी। लोगों का आरोप है कि शब्बीर और कुछ लोगों को रॉड से मारा गया था और फिर सेना उन्हें लेकर चली गई थी। फिर गुरुवार को हॉस्पिटल में उसकी डेड बॉडी लाई गई। वहीं जिन और लोगों को सेना लेकर गई थी उनके भी चोटें लगी थीं।

फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने 302 (मर्डर) और 307 (हत्या की कोशिश) का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट सतीश दुआ जो कि जनरल ऑफिसर कमांडर हैं उन्होंने घटना के लिए माफी मांगी है और जांच के आदेश भी दिए हैं।

Read Also: हाफिज सईद ने अलापा बेसुरा राग, कहा- पाक सेना प्रमुख कश्मीर में भेजें सैनिक