श्रीनगर में पथराव करने वाले लोगों के एक अज्ञात समूह का पोस्टर श्रीनगर में दिख रहा है। इसमें लड़कियों को दोपहिया वाहनों की सवारी नहीं करने की धमकी दी गई है अन्यथा उन्हें आग के हवाले कर दिया जाएगा। ‘संगबाज’ (पत्थर फेंकने वालों का समूह) एसोसिएशन जम्मू कश्मीर द्वारा लगाए गए पोस्टर में कहा गया है, ‘‘हम सभी लड़कियों से अनुरोध करते हैं कि कृपया स्कूटी का इस्तेमाल नहीं करें। अगर हम किसी लड़की को देखेंगे कि वह स्कूटी चला रही है तो हम स्कूटी के साथ-साथ लड़की को जला देंगे।’’

यह पोस्टर यहां सिटी सेंटर पर चिपकाया गया है। कथित एसोसिएशन ने दुकानदारों, वेंडरों और बैंकों को भी अपना प्रतिष्ठान तब तक नहीं खोलने की चेतावनी दी है जब तक कि यह लड़ाई समाप्त नहीं हो जाती। समूह ने आखिरी बार चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें बंद किया जाना चाहिए या वे नतीजे का सामना करेंगे। उसने सभी निजी परिवहन से उनके साथ सहयोग करने को कहा। एसोसिएशन ने मस्जिद प्रबंधन समितियों से नारेबाजी करने को कहा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टर की जांच की जा रही है और इसके पीछे जो लोग हैं उनका पता लगाया जाएगा।