जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में रविवार (14 अगस्त) को पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर तोड़ने की खबर है। वहां पर कई देर से लगातार फायरिंग हो रही है। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। भारतीय सेना की तरफ से फायरिंग का जवाब दिया जा रहा है।

इससे पहले शनिवार (13 अगस्त) की रात को पुंछ जिले में ही बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया गया था। ग्रेनेड से किए गए इस हमले में 15 लोग जख्मी हो गए थे। पुलिस ने उस मामले में दो लोगों को पकड़कर पूछताछ भी की थी।

Read Also: कश्मीर: बूढ़ा अमरनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमला, 15 लोग जख्मी