जम्मू कश्मीर के कठुआ में शुक्रवार (21 अक्टूबर) को पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर हुआ। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने हीरानगर सेक्टर में बोबिया चौकी पर फायरिंग की। बीएसएफ ने भी इस फायरिंग का कड़ा जवाब दिया था। पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई फायरिंग में एक बीएसएफ जवान घायल हो गया था। वहीं बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को मार गिराया था। बता दें, गुरुवार को भी पाकिस्तानी सेना ने इसी सेक्टर में बीएसएफ चौकी पर हमला किया था। इसके साथ ही भारतीय सेना ने भारत की सीमा के अंदर घुस रहे छह आतंकियों को वापस पाकिस्तान भाग जाने लिए मजबूर कर दिया था। इन छह आतंकियों ने बीएसएफ की एक चौकी पर हमला किया था। इसके जवाब में बीएसएफ ने कड़ा जवाब दिया था। जिसमें एक आतंकी जख्मी हो गया था। इसके बाद सभी आतंकी वापस पाकिस्तान भाग गए थे।