जम्मू-कश्मीर के पुंछ कस्बे में शनिवार (13 अगस्त) शाम को एक धमाका हुआ है। इसमें 10 लोग के घायल होने की खबर है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका एक ग्रेनेड के फटने से हुआ। (विस्तृत ख़बर की प्रतीक्षा)
इससे पहले पुलिस ने अलगाववादी नेताओं मीरवाइज उमर फारुक और सैयद अली शाह गिलानी द्वारा अपने आवास से लाल चौक तक जुलूस निकालने के प्रयास को विफल कर दिया। दोनों नेता नजरबंद हैं। पहले मामले में उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज श्रीनगर के बाहरी इलाके में निगीन स्थित अपने आवास से आज (शनिवार, 13 अगस्त) दोपहर जैसे ही बाहर निकले पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया।

