पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार देर रात एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। रात में पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के मंजाकोट में भारी मोर्टार दागे। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें, भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना दर्जनों बार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। 18 सितंबर को पाकिस्तानी आतंकियों ने उरी सेक्टर में एक सेना कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में कुल 20 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने 29 सितंबर को भारतीय सेना ने एलओसी पार करके पीओको में सर्जिकल स्ट्राइक किया। भारतीय सेना का दावा है कि इसमें आतंकियों को कई ठिकाने ध्वस्त हो गए। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना का सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के दावे का खंडन किया है।