जम्‍मू कश्‍मीर में दो जगहों पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया। पहले नगरोटा में सेना की टुकड़ी पर फिदायीन हमला किया गया। आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और यूनिट के अंदर घुसने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार हमले में 2 अफसर व तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो अन्‍य घायल हो गए। घायलों में एक जेसीओ भी शामिल है। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हमला किया। इसके बाद जवानों ने पोजीशन ले ली और आतंकियों को घेर लिया। इलाके की सभी स्‍कूलों को सुरक्षा के लिहाज से बंद करा दिया गया है। रक्षा विभाग के पीआरओ मनीष मेहता ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद डिटेल शेयर की जाएगी। अभी स्थिति काबू में है। मुठभेड़ में तीनों आतंकी मार गिराए गए हैं। नगरोटा जम्‍मू से 20 किलोमीटर दूर है और हाइवे पर बसा हुआ है। यहां पर 16 कॉर्प्‍स का हैडक्‍वार्टर भी है।

इधर, सांबा के चामलियाल में बीएसएफ की बॉर्डर आउट पोस्‍ट पर आतंकियों ने गोलीबारी की है। बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि संदिग्‍ध मूूवमेंट दिखने के बाद इलाके को खाली करा लिया गया। जब आतंकियों को चुनौती दी गई तो उन्‍होंने फायरिंग की। आतंकी एक ट्यूबवैल पंप हाउस में छुुपे गए थे। सुरक्षाबलों ने यहां छुपे दोनों आतंकियों को मार गिराया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तीन आतंकियों के मरने की खबर है। सुरक्षा के लिहाज से बीएसएफ आसपास के इलाके की जांच कर रही है। गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हुआ है। सेना और आतंकियों के बीच लगातार सोमवार (28 नवंबर) को भी  मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हंदवाड़ा के लांगेट क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी।

 

 

unnamed-5

unnamed-6

 

unnamed-7