जम्मू कश्मीर के संपूर में बुधवार (16 नवंबर) को आतंकियों और सुरक्षा जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में एक पुलिसवाले की जान भी चली गई है। मुठभेड़ कितने आतंकियों से चल रही इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। गौरतलब है कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने कश्मीर के उरी में सेना के कैंप को निशाना बनाया था। उस हमले में 20 जवान शहीद हो गए थे। उसी का बदला लेने के लिए भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था। हालांकि, सर्जिकल स्ट्राइक की बात को विपक्ष सरकार का झूठा दावा करार देता रहा है। पाकिस्तान ने भी कहा था कि भारत द्वारा किया जा रहा सर्जिकल स्ट्राइक का दावा गलत है। विपक्षी दलों ने यह भी कहा था कि भारत द्वारा पहले भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था।
J&K: Encounter underway between Security forces and terrorists in Sopore, 1 policeman has lost his life
— ANI (@ANI) November 16, 2016