जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार (25 अक्टूबर) को सीजफायर तोड़ा गया। इसमें एक ही परिवार के छह लोग जख्मी हो गए। इंडिया टुडे के मुताबिक, इलाज के लिए सभी लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार (23 अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी।
J&K: Six of a family injured after ceasefire violation by Pakistan in RS Pura sector
— ANI (@ANI) October 25, 2016
