जम्मू शहर के नरवल इलाके में बनी अस्थायी झुग्गियों में शनिवार (26 नवंबर) को तड़के आग लगने से तीन व्यक्तियों की जलकर मौत हो गयी, जबकि अनेक लोग गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘नरवल इलाके की झुग्गी बस्ती में आज तड़के करीब ढाई बजे आग लगने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और अनेक लोग गंभीर रूप से झुलस गये।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने से चार दर्जन से अधिक झुग्गियां बर्बाद हो गयी। बाद में हालांकि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अधिकारी ने बताया, ‘‘कई अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने मेंं लगाया गया, जो अब करीब पूरी तरह से नियंत्रित हो गयी है।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।