जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी की जा रही है। यह गोलाबारी शुक्रवार (28 अक्टूबर) की सुबह से जारी है। पाकिस्तान की तरफ से नौशेरा सेक्टर, सुंदरबनी सेक्टर और पलानवाला में फायरिंग जारी है। भारतीय फौज भी उनको मुहतोड़ जवाब दे रही है।
#FLASH Heavy shelling happening from Pak side in Nowshera Sector (J&K) since 5 AM this morning.
— ANI (@ANI) October 28, 2016