जम्मू कश्मीर कांगे्रस के अध्यक्ष जीए मीर ने सऊदी शहर मदीना में एक मस्जिद के बाहर कुछ दिन पहले हुए आत्मघाती हमले को लेकर आज गहरा दुख और गंभीर चिंता प्रकट की तथा हमले को अत्यंत दुखदायी बताया। मीर ने कहा, ‘‘हम शर्मनाक कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें कई बहुमूल्य जानें चली गयीं। हम मदीना शरीफ में बम हमलों को लेकर गंभीर चिंता और गहरा दुख प्रकट करते हैं।’’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मदीना में हमला दुनिया की शांति पर हमला करने के समान है। दुनिया को आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए और अपने निहित स्वार्थों के लिए दोस्ती के माहौल को बिगाड़ रहीं शांति-विरोधी ताकतों की सोच को हराना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले ने पूरे मुस्लिम जगत की भावनाओं को आहत किया है।