बुरहान वानी के मारे जाने के 14 दिन बाद हिजबुल मुजाहिदीन ने आतंकियों का एक नया पोस्‍टर जारी किया है। कश्‍मीर रीडर की रिपोर्ट के अनुसार यह पोस्‍टर शोपियां जिले में नजर आया है। इसमें लिखा है, ”दुश्‍मनों को चुनौती देते रहेंगे।” इस पोस्‍टर में 11 आतंकी सेना की पोशाक पहने और एके-47 थामे नजर आ रहे हैं। इसे उसी तरह से तैयार किया गया है जिस तरह से बुरहान और उसके 10 साथियों की तस्‍वीर को पेश किया गया था। बुरहान की तस्‍वीर भी जंगल में ली गई थी। पिछले साल यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। नए पोस्‍टर में लिखा है, ”हम जंग जारी रखेंगे और हमारे दुश्‍मनों को चुनौती देते रहेंगे। हम हमारे अधिकार लेकर रहेंगे और दुनिया को यह दिखाएंगे।” यह पोस्‍टर हिजबुल मुजाहिदीन के लैटर हैड पर जारी किया गया है।

पोस्‍टर में दिखाए गए 11 चेहरों की पहचान नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि आतंकी संगठन बुरहान के तरीके का अपनाएगा। बुरहान आतंकी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर लेकर आया था। वह सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड करता और इसके जरिए युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचता। बुरहान ने कमांडर रहने के दौरान दक्षिणी कश्‍मीर के लगभग 100 युवकों को जोड़ा था। साथ ही आतंकी गतिविधियों को लोगों को समर्थन भी मिला था। इस दौरान सुरक्षाबलों के आतंकियों के खिलाफ अभियान में लोग प्रदर्शन करते थे। लोग आतंकियों को भागने में मदद करते थे। इसके चलते सरकार को निर्देश जारी करने पड़े थे और एनकाउंटर की जगह के आसपास लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगा दी गई थी।

kashmir, burhan wani, Hizbul Mujahideen, Hizbul Mujahideen new poster, Hizbul Mujahideen militants, Hizb posters in Kashmir, militant poster, shopian, jammu kashmir news
हिजबुल मुजाहिदीन की ओर से जारी किया गया नया पोस्‍टर। (Photo Source: Kashmir Reader)

बुरहान को पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। इसके बाद से कश्‍मीर में तनाव है और वहां पर कर्फ्यू लगा हुआ है। इस दौरान हुए प्रदर्शन में 44 लोगों की जान जा चुकी है। सुरक्षाबलों का मानना था कि बुरहान वानी के मारे जाने के बाद आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी। हालांकि कुछ सुरक्षा अधिकारी इससे अलग राय रखते हैं।

kashmir, burhan wani, Hizbul Mujahideen, Hizbul Mujahideen new poster, Hizbul Mujahideen militants, Hizb posters in Kashmir, militant poster, shopian, jammu kashmir news
हिजबुल मुजाहिदीन का मारा गया कमांडर बुरहान वानी अपने साथियों के साथ। यह फोटो पिछले साल सामने आया था।