जम्मू कश्मीर के केजी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में दो भारतीय जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान ने पुंछ जिले के केजी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से शनिवार (5 नवंबर) की रात 2 बजे से फायरिंग की जा रही थी। हमले की बाकी जानकारी का इंतजार है। गौरतलब है कि भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अबतक 99 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।
जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सैनिकों ने 28 सितंबर की आधी रात को सर्जिकल स्ट्राइक की थी। भारतीय जवानों ने नियंत्रण रेखा पार कर पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के 7-8 ठिकानों को तबाह कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसमें 30 से ज्यादा आतंकी को मार गिराया गया था। इस हमले में आतंकियों को बचाने में पाकिस्तानी सेना के दो जवान भी मारे गए थे। आतंकियों ने उरी में स्थित सेना के कैंप को निशाना बनाया था। उस हमले में हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे।
#UPDATE #FLASH One civilian injured in the ceasefire violation in KG Sector (Poonch, J&K). taken to the hospital.
— ANI (@ANI) November 6, 2016
#UPDATE #FLASH Ceasefire violation in KG Sector (Poonch, J&K) – one Army jawan killed.
— ANI (@ANI) November 6, 2016
#FLASH Ceasefire violation in KG Sector (Poonch, J&K); firing started at 2 AM today and continues.
— ANI (@ANI) November 6, 2016
