जम्‍मू कश्‍मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मारे जाने के बाद तनाव का माहौल है। शुक्रवार को सुरक्षाबलों और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में बुरहान को मार गिराया था। बताया जा रहा है कि बुरहान प्रेमिका के चलते सुरक्षाबलों की जद में आ गया है। स्‍थानीय मीडिया के अनुसार बुरहान ईद पर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था।

कश्मीर: आतंकी बुरहान के जनाजे में उमड़े 40 हजार लोग, लहराए गए पाकिस्‍तान के झंडे

 (AP Photo/Dar Yasin)

जेएनयू छात्र उमर खालिद की विवादित टिप्‍पणी, आतंकी बुरहान वानी को बताया क्रांतिकारी

बुरहान वानी की प्रेेमिका बचपन से ही उसके संपर्क में थी। बुरहान के कई और युवतियों से भी करीबी रिश्ते थे। उसकी प्रेमिका ने उसे वाट्सएप पर किसी और लड़की से उसे चैट करते हुए देख लिया। इससे वह नाराज हो गई और उसने पुलिस को खबर कर दी।यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस को उसके आने की भनक पहले ही लग गई थी। हालांकि सुरक्षा बलों को पहली सूचना उसके साथी आतंकी और बॉडीगार्ड सरताज के बारे में मिली थी।

https://youtu.be/McNtbf61P-Q

J&K: आतंकी बुरहान के एनकाउंटर पर बवाल, हिंसा में 11 मरे

पुलिस के पास इनपुट थे कि सरताज और बुरहान साथ रहते हैं। इसलिए उन्हें बुरहान के भी होने की पूरी उम्मीद थी। बाद में लड़की की मुखबिरी से एसओजी की सूचना और पुख्ता हो गई। बुरहान वानी ने 15 साल की उम्र में बंदूक उठा ली थी। वह ज्‍यादातर सेना की पोशाक पहने रहता था।

बुरहान वानी 15 साल की उम्र में बन गया था आतंकी, सेना के कपड़े पहनता और FB पर रहता एक्टिव

(Photo Source: facebook)

सोशल मीडिया के जरिए वह घाटी के युवाओं को बंदूक उठाने की ओर आकर्षि‍त करता था। पिछले कुछेक सालों में सेना पर हुए हमलों के पीछे बुरहान वानी का ही दिमाग माना जाता है। बुरहान शांत इलाकों में भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था। दक्षिण कश्‍मीर के जंगलों को उसने अपना अड्डा बना रखा था। सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर हथियार लूटना उसके ग्रुप का स्टाइल था।

बुरहान के मारे जाने पर उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा- कश्‍मीर के नाराज लोगों को नया नायक मिल गया