पाकिस्तान और भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ते हुए भारी गोलाबारी की गई। भारतीय बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने भी पाकिस्तान की तरफ जवाबी फायरिंग की। इसमें पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा। एबीपी न्यूज के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक पाक रेंजर मारा गया। वहीं एक जख्मी हो गया। पाकिस्तान के कई वॉच टॉवर गिराए जाने की भी खबर है। पाकिस्तान की कई दर्जनों चौकियां भी तबाह हो गईं। भारत ने सीमा पर रेड अलर्ट की घोषणा कर दी है। यह रेड अलर्ट तीन दिन तक जारी रहेगी। बीएसएफ को पाकिस्तान की तरफ से भारी फायरिंग की आशंका है।
Unprovoked ceasefire violation by Pak Army in Sunderbani Sector and Pallanwala Sector near LoC, being responded to befittingly by our side.
— ANI (@ANI) October 28, 2016

