श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के एक ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार एक तीर्थयात्री और एक स्थानीय चालक की मृत्यु हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि चंदनवाड़ी में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी जिसके बाद यात्रा से संबंधित मामलों में मृतक संख्या 10 हो गयी है।
अधिकारियों ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रही बस बुधवार तड़के यहां से 45 किलोमीटर दूर बिजबेहारा के पास संगम में ट्रक से टकरा गयी, जिसमें उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले प्रमोद कुमार की और गंदेरबल के कंगन के रहने वाले बस चालक बिलाल अहमद मीर की मौत हो गयी। दुर्घटना में 23 यात्री घायल हो गये। हादसा उस समय हुआ जब बस गंदेरबल जिले में बालटाल आधार शिविर से जम्मू जा रही थी। दुर्घटना के तत्काल बाद बिजबेहारा के लोग कर्फ्यू के बावजूद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय लोग पिछले सप्ताह हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद भड़की हिंसा में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र समेत दो युवकों की मौत पर शोक मना रहे थे।
सीआरपीएफ की 115वीं बटालियन के कांस्टेबल राजेंद्र कुमार की चंदनवाड़ी में कल रात मौत हो गयी। यह जगह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में परंपरागत पहलगाम गुफा मार्ग पर पड़ती है। अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान को दिल का दौरा पड़ा था। अधिकारियों ने कहा कि इस बीच दिल्ली निवासी मुकेश कुमार श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां से 80 किलोमीटर दूर काजीगुंड में अपनी मोटरसाइकिल से गिरने से चोटिल हो गये। उन्हें अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने कहा कि 25 यात्री और एक टट्टू वाले समेत 27 लोग भी घायल हो गये। इनमें से अधिकतर लोग प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करने के लिए 3880 मीटर उच्च्ंचाई पर स्थित गुफा जाने के कठिन रास्ते में चलते हुए गिरने से चोटिल हुए हैं। युवा आतंकवादी कमांडर की मौत के बाद घाटी में फैली हिंसा के बावजूद यात्रा दोनों मार्गों से सुगम तरीके से चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक करीब 1.40 लाख तीर्थयात्री बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं।