पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को लेकर जम्मू कश्मीर की सत्तारूढ़ पीडीपी-भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए एजेकेपीसी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार निचले स्तर पर लोकतंत्र को कुचल रही है। इस संशोधन के तहत सरपंच का चुनाव परोक्ष रूप से पंच करेंगे। आॅल जम्मू…कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस :एजेकेपीसी: के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा, ‘‘पंचायती राज अधिनियम में संशोधन के लिए पीडीपी…भाजपा गठबंधन सरकार ने निचले स्तर पर लोकतंत्र को कुचल दिया है जिससे सरपंचों का चुनाव सीधे होने के बजाए परोक्ष रूप से पंचों द्वारा किया जाएगा।’’
शर्मा ने सरकार द्वारा राज्य के वर्तमान पंचायती राज अधिनियम में ‘‘खामियों वाले और अतार्किक संशोधन’’ लागू करने के लिए गंभीर चिंता जताई जिससे लोगों को सरपंच चुनने का सीधा अधिकार छीन लिया गया है। विपक्षी दलों के विरोध और बहिर्गमन के बीच जम्मू…कश्मीर विधान परिषद् ने कल पंचायती राज अधिनियम संशोधन को पारित कर दिया।