जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज (4 अगस्त, 2018) चार आतंकवादी मारे गए। शुक्रवार को शुरू हुए संघर्ष में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर शोपियां जिले में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने किलूरा गांव को घेर लिया, जहां हथियारों से लैस आतंकवादियों का एक समूह छिपा हुआ था। मुठभेड़ के पहले घंटे में ही एक आतंकवादी मारा गया, लेकिन अंधेरा होने के चलते अभियान को बाद में इसे रोक दिया गया। रक्षा मामलों के प्रवक्ता ने बताया कि अगले दिन सुबह मुठभेड़ शुरू हुई और चार आतंकवादी मारे गए। फिलहाल मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जैसे ही पांच आतंकवादियों के मारे जाने की खबर फैली। गांव और आसपास के इलाकों के रहने वाले लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर भी फेंके, जिससे संघर्ष की स्थिति बन गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां चलाई।” प्रदर्शन के दौरान एक नागरिक प्रदर्शनकारी के घायल होने की खबर है। हालांकि, स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। एहतियात के तौर पर जिले में प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी है। बीते शुक्रवार को सेना के हाथों मारे गए एक आतंकी का शव बरामद किया था। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने जिस आतंकी का शव बरामद किया उसकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उमर मलिक के रूप में की गई। एक एके-47 से भी शव से बरामद की गई है। इसके अलावा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने दो जिंदा हैंड ग्रेनेड के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां राज्य के पंथा चौक से की गईं। वहीं राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया।
#JammuAndKashmir: Fresh firing has been heard at the site of encounter in Shopian’s Killora Village. An encounter had started between security forces and terrorists in the area, yesterday. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/NQ3zc6NbFL
— ANI (@ANI) August 4, 2018
#UPDATE: The body, which was recovered from the site of the encounter in Shopian’s Killora Village last night, has been identified as a Lashkar-e-Taiba terrorist, Umar Malik. The weapon recovered along with him was an AK-47. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) August 4, 2018
#UPDATE Encounter in Shopian’s Killora Village: Fresh firing heard at the site of encounter. Search operation continues in the area. The encounter between security forces and terrorists had started yesterday. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/vbrLhHFSsj
— ANI (@ANI) August 4, 2018