जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पुलिस की एक पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। पुलिस और सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गये हैं। जबकि एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर आ रही है। सेना और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गये दोनों आतंकी स्थानीय नागरिक थे और इनका आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबंध था। बाद में जम्मू कश्मीर पुलिस ने मीडिया को बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवारा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आज (13 नवंबर) एक संक्षिप्त मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से 100 किलोमीटर दूर हंदवारा के जछालदारा की सुल्तानपुर स्थित एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने गोलियां चलायीं।उन्होंने बताया कि पुलिसर्किमयों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान के साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे किस समूह से सम्बद्ध थे।
#FLASH Terrorists attack a Police party in J&K’s Handwara. More details awaited. pic.twitter.com/RQRbk3FIaI
— ANI (@ANI) November 13, 2017
#UPDATE Two terrorists killed in Handwara, one policeman injured. Search operations continue #JammuKashmir
— ANI (@ANI) November 13, 2017