जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार (23 जून, 2019) को आतंकियों संग मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक भारतीय सेना ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के दरमदोरा कीगम इलाके में हुई, जहां सेना आतंकियों की घेराबंदी की। सेना ने यहां आतंकी ठिकानों को भी तबाह कर दिया। आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
मुठभेड़ के बाद इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई। सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसपर भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
भारतीय सुरक्षा बलों ने इससे पहले आतंकियों संग मुठभेड़ में शनिवार को जैश का एक आतंकी मार गिराया था। बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के बोनियार इलाके में मारे गए आतंकी की पहचान लुकमान के तौर पर की गई। बता दें कि इससे पहले 17 जून को आतंकी संग मुठभेड़ में एक मेजर शहीद हो गए थे और तीन सैनिक घायल हो गए। इस दौरान एक आतंकवादी भी मुठभेड़ में मारा गया।